Ahmedabad Plane Crash: क्या विमान में सबसे ज्यादा सुरक्षित सीट होती है 11A सीट? एक्सपर्ट्स ने बताया कितनी है सच्चाई

अहमदाबाद विमान हादसे में सीट नंबर 11ए पर बैठे 45 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश एकमात्र जीवित बचे थे। विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि 11ए सीट का सुरक्षित होना सिर्फ एक इत्तेफाक हो सकता है क्योंकि हर दुर्घटना अलग होती है। निकास द्वार के पास बैठने से बचने की संभावना बढ़ सकती है पर यह हमेशा 11ए नहीं होगी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/RBKxecZ

Comments