'अमेरिका का बदलता रवैया भारत के लिए आपदा में अवसर', पूर्व राजदूत ने बताई रणनीति

पूर्व राजनयिक अनिल त्रिगुणायत ने कहा कि ट्रंप के फैसलों से भारत की मेधा प्रभावित हो सकती है पर ये अवसर भी है। भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा। अमेरिका हमेशा अपना लाभ देखता है। भारत को दीर्घकालिक रणनीति बनाकर काम करना होगा। अमेरिका में तकनीकी दक्षता का अभाव है। भारत 2050 तक सक्षम मैनपावर वाला देश होगा।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/WVANZxg

Comments