रावलपिंडी चिकन टिक्का से लेकर बालाकोट तिरामिसू तक, IAF का डिनर मेन्यू देख मुनीर को लगेगी मिर्ची

भारतीय वायुसेना की 93वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित डिनर पार्टी का मेन्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस मेन्यू में व्यंजनों के नाम ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए आतंकी ठिकानों के नाम पर रखे गए थे। '93 Years of IAF: Infallible, impervious and Precise' नाम के इस मेन्यू में रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला से लेकर बालाकोट तिरामिसू तक शामिल थे, जिसने लोगों को खूब आकर्षित किया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/NhpHJ3o

Comments