इजरायल के महावाणिज्य दूत यानिव रेवाच ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि संघ युवाओं को भारतीय मूल, विरासत और इतिहास से जोड़ रहा है, जो बहुत प्रभावशाली है। रेवाच ने नागपुर में स्मृति मंदिर का दौरा किया और बताया कि भारत और इजरायल आतंकवाद के खिलाफ रणनीतिक सहयोगी हैं। संघ ने उन्हें अपने संस्थापक के.बी. हेडगेवार के जीवन और संगठन के सामाजिक पहलुओं से अवगत कराया।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/IPf1Hic
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/IPf1Hic
Comments
Post a Comment