सीमावर्ती सड़कों पर बनेंगे 'बीआरओ कैफे', 12 राज्यों की निर्जन सीमाओं पर बढ़ेगी पर्यटकों की रौनक व आर्थिक गतिविधियां

सरकारी व निजी साझेदारी के तहत परियोजना में लाइसेंस के जरिये निर्माण कार्य होगा। इसमें निर्माण डिजाइन और सुविधाओं का संचालन बीआरओ की गाइडलाइंस के अनुरूप ही होगा। यहां फूड प्लाजा से लेकर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किग सुविधा होगी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/mN5oRcC

Comments