सीबीआइ ने तिरुपति इन्फ्राप्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन जगमोहन गर्ग को 289.15 करोड़ रुपये की बैंक जालसाजी में गिरफ्तार किया। आरोपित ने ऋण प्रदाता बैंकों को सूचना दिए बिना होटल के कई कामर्शियल स्थल बेच दिए और खरीदारों से प्राप्त कोष को स्थानांतरित कर दिया। मामला पंजीकृत करने के बाद सीबीआइ ने पिछले वर्ष 27 मई को आरोपित के परिसरों की तलाशी ली जिसमें कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए थे।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/K74VNhG
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/K74VNhG
Comments
Post a Comment