4th August 1961: बराक ओबामा ने अमेरिकी राजनी‍ति में लिखा था नया अध्‍याय, नोबेल पुरस्‍कार से भी हुए सम्‍मानित

2008 में बराक ओबामा ने संयुक्त राष्ट्रीय चयन प्रक्रिया के तहत राष्ट्रपति के लिए डेमोक्रेटिक Barack Obama Birthday उम्मीदवार बनने का नामांकन किया। उन्होंने पूर्व प्रथम महिला और सीनेटर हिलेरी क्लिंटन को प्राथमिकता चुनावों में हराया। सामान्य चुनाव में उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैकेन के साथ मुकाबला किया और विशाल चुनाव के साथ राष्ट्रपति पद की जीत हासिल की।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/Zme50gA

Comments