भारतीय सेना की वार्षिक परेड अबकी बार लखनऊ में, 15 जनवरी 2024 से होगी शुरुआत

परंपरागत रूप से भारतीय सेना दिवस परेड दिल्ली में होती रही थी मगर लंबे समय से चली आ रही इस प्रथा में इस साल जनवरी में पहला बदलाव हुआ और यह परेड कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु मेंआयोजित की गई। सैन्य सूत्रों के अनुसार सेना दिवस परेड को अब राजधानी दिल्ली से बाहर देश के दूसरे शहरों में ले जाने का क्रम जारी रखने का अहम निर्णय लिया गया है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/OMh9b5U

Comments