भारतीय कंपनियों ने एक वर्ष में दिए 1,120 विमानों के आर्डर, अकासा एयर बोइंग से खरीदने जा रही 150 एयरक्राफ्ट

अकासा से पहले टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने पिछले साल फरवरी में 470 विमानों (250 एयरबस और 220 बोइंग को) का आर्डर दिया था। बाद में जून में देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने एयरबस से 500 नैरो बाडी विमान खरीदने का एलान किया था। इन आर्डर के अलावा विमानन कंपनियों को उन विमानों की डिलीवरी मिलना बाकी है जिनका आर्डर उन्होंने पहले दिया था।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/aS2AjBb

Comments