Manipur: भारतीय सैनिक की मां का शव अस्पताल के शवगृह में मिला, चार महीने से चल रहा था तलाशी अभियान

चार महीने के तलाशी अभियान के बाद एक भारतीय सैनिक की मां का शव इंफाल के एक अस्पताल के शवगृह में मिला है। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि राइफलमैन एच होआकिप की मां नेंगकिम (60) का शव इंफाल के एक अस्पताल में हैं। होआकिप जम्मू-कश्मीर सेक्टर में तैनात हैं। वह सात नवंबर को मणिपुर के कांगपोकपी जिले के कांगचुप चिंगखोंग गांव में हुए हमले में बच गए थे।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/XOBS7ig

Comments