1500 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता, पेलोड ले जाने में सक्षम... डीआरडीओ ने प्रदर्शित की एंटीशिप हाइपरसोनिक मिसाइल

डीआरडीओ ने 77वें गणतंत्र दिवस परेड में अपनी एंटी-शिप हाइपरसोनिक मिसाइल का प्रदर्शन किया। यह 1500 किमी मारक क्षमता वाली मिसाइल भारतीय नौसेना की तटीय सुरक्षा और समुद्री हमले की क्षमताओं को बढ़ाएगी। स्वदेशी एवियोनिक्स और उच्च-सटीकता वाले सेंसर से लैस यह मिसाइल स्थिर और गतिशील लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है। इसकी उच्च गति और कम ऊंचाई पर उड़ान इसे दुश्मन के रडार से बचाती है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/pvNno5k

Comments