महंगाई से जूझ रहे बांग्लादेश को भारत का सहारा, मोहम्मद यूनुस के देश सीधे पहुंचेगा 2 लाख टन चावल

भारत बांग्लादेश को महंगाई से राहत देने के लिए 2 लाख टन उष्णा चावल निर्यात करेगा। बांग्लादेश सरकार ने 232 निजी कंपनियों को मार्च 2026 तक चावल आयात की अनुमति दी है, जिससे घरेलू कीमतें स्थिर होंगी। यह कदम पूर्वी और दक्षिणी भारत के आपूर्तिकर्ताओं के लिए नए अवसर खोलेगा। भारत बांग्लादेश का सबसे बड़ा और किफायती चावल आपूर्तिकर्ता है, जो पड़ोसी देश की खाद्य सुरक्षा में मदद कर रहा है।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/Xlqyu4z

Comments