बंगाल भाजपा में चर्चा का विषय बनी, बीएल संतोष की 'खामोश' उपस्थिति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोलकाता यात्रा के बाद बंगाल भाजपा में बीएल संतोष की 'खामोश' उपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है। साइंस सिटी में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान संगठन महासचिव संतोष का मंच के बजाय दर्शक दीर्घा में बैठना कई अटकलों को जन्म दे रहा है। इसे अनुशासन की बहाली, गुटबाजी पर लगाम या जमीनी रणनीति में बदलाव का संकेत माना जा रहा है, जो पार्टी के भीतर एक सख्त संदेश दे रहा है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/CPYvL0D

Comments