मुंबई के कॉमेडियन ने ई-चालान स्कैम का किया पर्दाफाश, असली दिखने वाली फेक वेबसाइट का हुआ खुलासा 

मुंबई के एक कॉमेडियन श्रीधर वी ने ई-चालान स्कैम का पर्दाफाश किया है। धोखेबाजों ने सड़क परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट जैसी दिखने वाली एक नकली वेबसाइट बनाई थी। कॉमेडियन ने बताया कि कैसे उन्हें एक फर्जी चालान मैसेज मिला, जिसका यूआरएल असली से अलग था। 

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/9TWKbpO

Comments