'बरामद सोने से कहीं अधिक गायब आभूषण', सबरीमाला मामले में SIT जांच में खुलासा

सबरीमाला मंदिर स्वर्ण चोरी मामले की जांच कर रही एसआईटी को संदेह है कि बरामद सोने से कहीं अधिक आभूषण गायब हुए हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने सीबीआई जांच से इनकार किया, कहते हैं कि एसआईटी सही दिशा में है। एसआईटी ने बताया कि 2019 में 42.100 किलोग्राम सोने से ढकी तांबे की प्लेटें इलेक्ट्रोप्लेटिंग के लिए दी गई थीं, जिसमें से शेष सोना कथित तौर पर गबन कर लिया गया। वैज्ञानिक विश्लेषण रिपोर्ट का इंतजार है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/RtbeDOZ

Comments